चांदनी महल थाने के दो पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए, वहीं इनके संपर्क में आए अस्सी पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर होटल में ठहराया गया है।

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही दिल्ली का चांदनी महल इलाका सुर्ख़ियों में था जहाँ से 13 अलग-अलग मस्जिदें से निजामुदीन में मरकज से निकले जमाती को निकला गया था | अलग-अलग तेरह मस्जिदों से कुल 184 जमातियों को निकाला था, जिनमें 138 विदेशी थे और 55 लोगों की टेस्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन ने बिना कोई देरी किए इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया।

खबर आ रही है कि चांदनी महल थाने के दो पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं इनके संपर्क में आए अस्सी पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर होटल में ठहराया गया है। इनमें एसएचओ समेत तीनों पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हैं। पूरा थाना लगभग खाली हो चुका है, ऐसे में इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विजिलेंस के एक इंस्पेक्टर अस्थाई तौर पर इस थाने का काम सौंपा गया है।

दोनों ही कांस्टेबल को करोना बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे और वे थाने की बैरेक में ही रहते थे।  एहतियात के तौर पर 80 पुलिसकर्मियों के स्टाफ को पहाड़गंज स्थित होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में ठहराया गया है। इनमें एसएचओ से लेकर कांस्टेबल स्तर के सभी पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Comments