कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली सरकार ने रैपिड किट के जरिए टेस्ट शुरू कर दिया है और अच्छी बात यह है कि पहले दिन किए गए टेस्ट की सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल से रैपिड टेस्टिंग शुरू हो चुका है. कल नबी करीम इलाके में रैपिड टेस्ट हुआ था. यहां हमने 74 लोगों का टेस्ट किया था और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि आज भी हम लोग दिल्ली के कई एरिया में रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाले हैं. एक तरफ दिल्ली में रैपिड किट से टेस्ट शुरू है, वहीं इसपर उठ रहे सवालों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इससे हो रहे टेस्ट को बंद कर दिया है. इन सवालों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहां तक रैपिड टेस्ट किट के एक्यूरेसी की बात है, तो इसकी सही जानकारी साइंटिस्ट ही दे सकते हैं. लेकिन इससे बेनिफिट है, तभी केंद्र सरकार ने हमें रैपिड टेस्टिंग कीट दी है और इसे हम आगे प्रयोग कर रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे जुड़े आंकड़े साझा करते हुए सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 2081 केस हैं. जिसमें 78 नए केस कल जुड़े हैं. कल हुए 1400 सैम्पल टेस्ट में से ये 78 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि अभी 26 लोग आईसीयू में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं. इधर दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से हो रहे इलाज में कोरोना संक्रमित में सुधार दिखा है. इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्लाजमा थेरेपी से अगर पॉजिटिव रिजल्ट आ रहे हैं, तो यह बहुत ही खुशी की बात है. इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है.
Comments