लॉकडाउन के चलते वायु प्रदूषण आश्चर्यजनक रूप से कम हुआ है |

लॉकडाउन के चलते वायु प्रदूषण आश्चर्यजनक रूप से कम हुआ है | वायु प्रदुषण के कम होने से अब उत्तराखंड के बगल जिलों से लंबी दूरी पर स्थित पहाड़ियां साफ आंखों से नजर आ जा रही है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हिमालयन पहाड़ियों के सुंदर दृश्य दिखने लगे हैं |

सहारनपुर में पेशे से इनकम टैक्स अफसर दुष्यंत कुमार सिंह ने रविवार को अपने कैमरे से अद्भुत दृश्य कैमरे में कैद किए। दुष्यंत ने बताया कि रविवार को बारिश हुई थी। जिसके बाद का दृश्य देख कर मैं चौंक गया। आसमान बिल्कुल साफ था। सामने बर्फीली पहाड़ियां नजर आ रही थीं। उन्होंने बताया कि चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थीं, जिन्हें उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया हैं।

प्रदूषण भी लगभग लॉकडाउन की वजह से 35% कम हो गया था। ऐसे में गंगोत्री और त्रिशूल रेंज की हिमालयन पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी। हालांकि इन पहाड़ियों की जिले से लगभग 200 किमी की दूरी है। लेकिन कम प्रदूषण की वजह से इन पहाड़ियों का दिखना संभव हुआ है।

खासकर इस समय पर्यावरण प्रदूषण में 40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है, तथा एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआइ लेवल 70 पर पहुंच गया है, तो यह माना जा रहा है कि संभव है कि यमुनोत्री-गंगोत्री की पहाड़ियां नजर आ रही हों।

Comments