पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 438 पॉजिटिव केसेज सामने आए हैं। इसी दौरान 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली में करोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है | नए आकड़ें के हिसाब से अब तक दिल्ली में कुल 9,333 कन्‍फर्म केसेज मिले हैं जिनमें से 129 की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 438 पॉजिटिव केसेज सामने आए हैं। इसी दौरान 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्‍ली में मरने वाले में 60 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के मरीजों की संख्या सबसे ज्‍यादा है। यहां पर 3,926 मरीजों को रिकवरी के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है। इनमें से 408 लोगों को बीते 24 घंटे के बीच अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्‍यादा 60 साल या उससे ऊपर उम्र के लोग हैं। यहां ऐसे 1,367 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इनमें से अबतक 67 की मौत हो चुकी है। 50-60 वर्ष की उम्र के 1,416 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 35 मरीजों की मौत हुई है। दिल्‍ली में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मरीज 50 साल या उससे कम उम्र के हैं। इस एज ब्रैकेट के कुल 6,550 मरीजों में से 27 जान गंवा चुके हैं।

वहीँ दिल्ली में कोरोना के 155 पेशेंट्स इन्‍टेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं। इनमें से 26 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली के भीतर अबतक 1,30,845 टेस्ट किए जा चुके हैं। सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर रही है, जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले पाए गए हैं।

यहां अब कुल 76 कोरोना कंटेनमेंट जोन है।

Comments