21 मई को मुम्बई के वसई रोड स्टेशन से वसई रोड- गोरखपुर श्रमिक विशेष ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी | 

21 मई को मुम्बई के वसई रोड स्टेशन से वसई रोड- गोरखपुर श्रमिक विशेष ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी | आज शनिवार की सुबह ट्रेन ओडिशा के राउरकेला पंहुच गयी |

यात्री भ्रम में पड़ गए और उन्हें शक होने लगा कि कहीं ड्राइवर रास्ता तो नहीं भटक गया | अब इस घटना को लेकर पश्चिमी रेलवे की सफाई आई है | पश्चिम रेलवे का कहना है कि ड्राइवर रास्ता नहीं भटका, बल्कि रूट पर भारी ट्रैफिक की वजह से इस ट्रेन के रूट में परिवर्तन करके उसे ओडिशा के रास्ते भेजा गया है | 

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन का मार्ग बदलकर उसे बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, आद्रा और आसनसोल स्टेशनों के रास्ते गोरखपुर किया गया है | 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश जाने वाली इस ट्रेन का मूल मार्ग कल्याण, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर और माणिकपुर से होकर गोरखपुर जाने का था लेकिन इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक होने के कारण ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया |

Comments