Migrant Labours

जहाँ देश भर में कोरोना का केस 13.33 दिन में दोगुना हो रहें हैं वहीँ बिहार में मात्र 6.45 दिन में कोरोना संक्रमण की संख्या दो गुना बढ़ रहा है |  

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है | राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना अपनी पैठ बना चुकी है | बिहार में संक्रमितों की संख्या दो हजार पार हो गयी है | बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ा के मुताबिक बिहार में संक्रमितों की संख्या 2345 है | शुक्रवार को 22 जिलों से एक साथ 179 नये मामले सामने आये |

पंजाब को पीछे छोड़ते हुए बिहार अब देश के उन शीर्ष दस राज्यों में शामिल हो चूका है जहाँ संक्रमण के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं | गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों में बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इनमें से अधिकतर कोरोना संक्रमित दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं।

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामले अगर प्रतिदिन के ग्रोथ रेट की बात करें तो पिछले सप्ताह से लगभग 11 प्रतिशत के दर से बढ़ रहा है | जहाँ देश भर में कोरोना का केस 13.33 दिन में दोगुना हो रहें हैं वहीँ बिहार में मात्र 6.45 दिन में कोरोना संक्रमण की संख्या दो गुना बढ़ रहा है |   

आज शनिवार को दोपहर तक 97 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे औ शाम में 82 और पॉजिटिव पाए गए हैं | इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2345 तक पहुंच गयी है | वहीं अगर इस महामारी से बिहार में मरने वालों की बात करें तो अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है | स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 629 हो गयी है |

बिहार स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे तक कुल 61,220 सैम्पलों की जांच कर ली गई है | जिसमें 2263 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है.वहीं 1414 सैम्पलों की जांच चल रही है |

बिहार में पटना, वैशाली और खगड़िया में दो-दो, मुंगेर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई | स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खगड़िया जिले में 11वें मरीज की मौत हुई है | वह पिछले मंगलवार को एक विशेष ट्रेन से आया था |

तीन मई के बाद आए प्रवासियों में कोरोना के सबसे अधिक मामले मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक दिल्ली से 133, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, हरियाणा से 80, पश्चिम बंगाल से 62, राजस्थान से 45, यूपी से 41 मामले सामने आए हैं।

 

Comments