राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में करोना के 591 नए मामले सामने आए हैं। इस के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों संख्या अब 12,910 तक पहुंच चुकी है।

वहीं अगर इस महामारी से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान करोना से दिल्ली में 23 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है, लेकिन ये कल हुई मौत के आंकड़े नहीं हैं, कल कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है.

पेंडिंग थी डेथ समरी


ये वो सभी मामले हैं, जिनमें मरीज की मौत पहले हो गई थी, लेकिन अस्पतालों ने सरकार को डेथ समरी नहीं दी थी. अब डेथ ऑडिट कमेटी के पास डेथ समरी आ रही है. बीते दिन ऐसे 23 मौत के पेंडिंग मामलों की डेथ समरी आई और इस बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या दिल्ली में भी बढ़कर 231 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना से 231 मौत


कोरोना वायरस पर आधिकारिक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “बीते 24 घंटों में 591 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों का पता लगा है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों संख्या अब 12,910 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 231 हो गई है। शुक्रवार तक यह आंकड़ा 208 तक पहुंचा था, लेकिन बीते 24 घंटे में इसमें 23 की बढ़ोतरी हुई है।”

6412 हैं कोरोना के एक्टिव मरीज

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 1,65,047 लोगों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 12910 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 6267 रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार से शनिवार के बीच 370 कोरोना रोगी दिल्ली में स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल 6412 एक्टिव कोरोना रोगी है।”

184 आईसीयू में 27 वेंटिलेटर पर

दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के केस के दोगुना होने की दर करीब 11 दिन के आसपास है। दिल्ली में कोरोना के 184 रोगी आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से 27 लोग वेंटिलेटर पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील किया है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।

अभी कुल 86 कोरोना कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में अब कुल 86 कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरी तरह सील कर दिया है। किसी भी कोरोना कंटेनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। इसी तरह इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग भी इस इलाके से बाहर नहीं आ सकते।

Comments