राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या 13 हजार को पार कर गई है. आगामी दिनों में इसके और भयावह रूप से सामने आने की आशंका है

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या 13 हजार को पार कर गई है. आगामी दिनों में इसके और भयावह रूप से सामने आने की आशंका है और इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 117 प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम को एक अहम आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि ये अस्पताल कोरोना के लिए अपने 20 फीसदी बेड रिजर्व करें.

आपको बता दें कि दिल्ली में ऐसे कुल 117 प्राइवेट अस्पताल या नर्सिंग होम हैं, जिनकी क्षमता 50 या उससे अधिक बेड की है. इन सभी को अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि वे अपनी बेड की कुल छमता का 20 फ़ीसदी कोरोना के लिए रिजर्व करें. गौर करने वाली बात यह भी है कि वर्तमान में दिल्ली के मात्र 10 प्राइवेट अस्पताल ही कोरोना का इलाज कर रहे हैं. लेकिन अब सरकार इससे 117 प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ने जा रही है.

अभी की बात करें तो उन 10 प्राइवेट अस्पतालों के अलावा, दिल्ली सरकार के 2 अस्पताल और केंद्र सरकार के 4 अस्पताल दिल्ली में कोरोना का इलाज कर रहे हैं. इन अस्पतालों में सबसे बड़ा है, दिल्ली सरकार का लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल. इसके पास 2000 बेड की क्षमता है, वहीं दिल्ली सरकार का ही दूसरा अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 500 बेड की क्षमता वाला है.

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को अब कोरोना के इलाज से जोड़ने को लेकर जो आदेश जारी किया है, उसमें इन अस्पतालों को अन्य बीमारियों वाले मरीजों का इलाज करने के मामले में कुछ छूट भी दी गई है. इसमें कहा गया है कि 20 फीसदी बेड कोरोना के लिए रिजर्व करने के बाद इन्हें अगर अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए बेड की समस्या सामने आए, तो वे उसके लिए 25 फीसदी एक्स्ट्रा बेड लगा सकते हैं.

Comments