CDSCO

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. किसी भी एक दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे ज्यादा मौत है|

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण 26 हजार के पार हो गया है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 1330 नए मामले सामने आए हैं और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या को 26,334 पर पहुंचा दिया है. संक्रमितों की संख्या के साथ दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. किसी भी एक दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे ज्यादा मौत है.

10 हज़ार से ज्यादा ठीक हुए

इसके अलावा, पिछले 24 घण्टे में 33 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन डेथ समरी बीते 24 घंटे में सामने आई है. इसप्रकार बीते 24 घण्टे में ही कोरोना से मौत के 58 मामले रिकॉर्ड हुए हैं और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 708 पर पहुंचा दिया है. हालांकि दिल्ली में मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 417 मरीज ठीक हुए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10,315 पर पहुंच चुकी है.

24 घण्टे में पांच हज़ार टेस्ट

दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,311 है. दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 243 अभी वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5187 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 2,41,693 पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि एक तरफ संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन होने वाले सैम्पल टेस्ट में लगातार कमी आती जा रही है.

Comments