राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 24 घण्टे में सामने आने वाली संक्रमितों की संख्या और एक दिन में हुई मौत के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 2137 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आपको बता दें कि राजधानी में पहली बार कोरोना ने दो हज़ार का आंकड़ा पार किया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36,824 हो चुका है. कल एक दिन में 1877 नए मामले सामने आए थे, लेकिन आज आए आंकड़े ने उसे काफी पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है.

एक दिन में मौत के 129 मामले’

आज आए मौत के आंकड़े ने भी नया रिकॉर्ड बनाया आई. बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में 71 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और यह किसी भी एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके अलावा पहले हुई मौत के 58 मामले भी आज सामने आए हैं. कुल मिलाकर बीते 24 घंटे में ही कोरोना से हुई मौत के 129 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 1214 पर पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि कल एक दिन में मौत के 65 मामले सामने आए थे.

24 घण्टे में ठीक हुए 667

संक्रमितों की संख्या में सबसे बड़ी बढ़ोतरी और सबसे ज्यादा मौत से इतर, दिल्ली में एक दिनक भीतर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ने भी आज रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 24 घण्टे में 667 लोग कोरोना ठीक हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में कोरोना से मात देने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13,398 पर पहुंच चुकी है.

22,212 एक्टिव मरीज

दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,212 है. दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 345 अभी वेंटिलेटर पर हैं, वहीं कुल 598 वेंटिलेटर में से 253 खाली हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5,947 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 2,77,463 हो चुकी है.

Comments