राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले तेजी से एक लाख के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में संक्रमण के 2244 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को बढ़ाकर 99,444 पर पहुंचा दिया है. हालांकि लगातार बढ़ते मामलों से इतर, दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात दे रहे हैं.

ठीक हुए 71,339 मरीज

पिछले 24 घण्टे में ही 3083 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 71,339 हो गया है. कोरोना को मात दे रहे लोगों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में रिकवरी रेट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और यह अब 71.74 फीसदी पर पहुंच चुका है.

3.08 फीसदी मृत्यु दर

हालांकि बड़ी संख्या में ठीक हो रहे लोगों के साथ-साथ कोरोना के कारण हो रही मौत के आंकड़े में भी लगातार तेज बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में कोरोना के कारण 63 लोगों मौत हुई है, कस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत का कुल आंकड़ा 3067 हो गया है. लगातार हो रही मौत से कोरोना के मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है और अभी यह दिल्ली में 3.08 फीसदी है.

एक दिन में 23,136 टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की बात करें, तो यह संख्या अभी 25,038 है. इन एक्टिव मरीजों में से 15,564 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैम्पल टेस्ट का दायरा भी दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में ही 23,136 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इसमें से 9873 टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए हुए हैं, वहीं 13,263 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 6,43,504 हो चुका है.

Comments