बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के 27 ज़िलों में 349 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11460 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के 27 ज़िलों में 349 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11460 हो गई है। इसमें से 8488 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो कि कुल मरीजों के 74.09 फीसदी हैं। वहीं चार संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बिहार में अबतक 88 संक्रमितों की मौत हुई है। 

इधर बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिससे पुरे विधान परिषद् में हडकंप मचा हुआ है | हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक कार्यक्रम में विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के साथ हिस्सा लिया था | जिसके चलते आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट कराया गया |

मुख्यमंत्री ने उन सभी अधिकारियों को भी टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं जो उनके संपर्क में आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार औरंगाबाद में 2, बाँका में 2, भागलपुर में 14, भोजपुर में 20, बक्सर में 2, दरभंगा में 14, गया में 34, गोपालगंज में 13, जमुई में 1, कैमूर में 3, खगड़िया में 16, किशनगंज में 4, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 5, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा में 6, पटना में 24, सहरसा में 53, समस्तीपुर में 2, सारण में 24, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 5 और पश्चिमी चंपारण में 21 नए संक्रमितों की पहचान की गई। अबतक 27 जिलों में 349 नए संक्रमित मिले।

वैसे बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 277 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।

Comments