कोरोना वायरस के बाद अब चीन में एक और नई घातक बीमारी ब्यूबोनिक प्लेग फैलने की खबर आ रही है |

कोरोना वायरस के बाद अब चीन में एक और नई घातक बीमारी ब्यूबोनिक प्लेग फैलने की खबर आ रही है | चीन के पीपल्स डेली ऑनलाइन के रिपोर्ट के मुताबिक चीन के बयन्नुर शहर से ब्यूबोनिक प्लेग के एक संदिग्ध मरीज का मामला सामने आया है |

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्यूबोनिक प्लेग के मद्देनजर रविवार को एक चेतावनी जारी की गई, जिसके एक दिन बाद एक अस्पताल ने संदिग्ध बुबोनिक प्लेग का मामला दर्ज किया। ब्यूबोनिक प्लेग  के संक्रमण को ले कर लेवल थ्री की चेतावनी जारी की गई है।

क्या है ब्यूबोनिक प्लेग ?

पुराने समय में ब्यूबानिक प्लेग को ब्लैक डेथ के नाम से जाना जाता था जो सबसे ज्यादा संक्रामक और  घातक बीमारी माना है और ज्यादातर रोडेंट्स से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार यह बीमारी बैक्टीरिया यर्सिनिया पेस्टिस के कारण होती है, जो आम तौर पर छोटे स्तनधारियों और उनके पिस्सू में पाए जाने वाले एक जूनोटिक जीवाणु होते हैं|

इसमें रोग के लक्षण एक से सात दिनों के बाद दिखाई देते हैं। यह बीमारी आमतौर पर पिस्सू के काटने से फैलती है जो चूहों, चूहों, खरगोशों और गिलहरियों जैसे संक्रमित जीवों पर भोजन के लिए निर्भर करता है। 

Comments