अस्पताल की और से बताया गया है कि तरुण ICU में भर्ती थे और वहां से TC-1 से निकल कर 1.55 के करीब दौड़ते हुए चौथे मंजिल पर चढ़ कर वहाँ से कूद कर जान दे दी |

सोमवार दोपहर को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में कोविड​​-19 का इलाज करा रहे 37 वर्षीय पत्रकार तरुण सिसोदिया के अस्पताल की इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने की खबर आई | इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके जाननेवाले की तरफ से कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं |

तरुण सिसोदिया दैनिक भाष्कर में काम करते थे | और बताया जा रहा था कि नौकरी चले जाने से गहरे अवसाद में थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की | पर शाम होते होते  इन अटकलों पर विराम लग गया | सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के हिसाब से तरुण अभी भी अख़बार में काम कर रहे थे |

अस्पताल की और से बताया गया है कि तरुण ICU में भर्ती थे और वहां से TC-1 से निकल कर 1.55 के करीब दौड़ते हुए चौथे मंजिल पर चढ़ कर वहाँ से कूद कर जान दे दी | हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि अटेंडेंट उनके पीछे दौड़ा और पकड़ने की कोशिश की | इसके अलावे कुछ दिनों पहले एक प्रकार का ब्रेन ट्यूमर डिटेक्ट किया गया था और bouts of disorientation एक तरह की मानसिक कंफ्यूजन की स्थिति से भी गुजर रहे थे |

अब इस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं | सबसे पहले अगर कोई ICU में एडमिट है फिर कैसे चौथी मंजिल तक जा कर फिर वहां से शीशा का ग्लास तोड़ कर निचे कूद सकता है ? अगर वो शारीरिक रूप से फिट थे फिर ICU में क्यों एडमिट किया गया था ? अगर ICU में एडमिट थे फिर अटेंडेंट कहाँ था और क्यों नही रोक पाया ? ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट फिर क्यों नही था ? सोशल मीडिया पर बात यहाँ तक हो रही है कि शायद उनका जनरल वार्ड में रहने के दौरान वहां से खबर करने के चलते फ़ोन रख लिया गया था और ICU में ट्रान्सफर कर दिया गया था | सोशल मीडिया के एक पोस्ट के मुताबिक उनको वार्ड से खबर करने को कहा गया था | बताया जा रहा है फ़ोन नही होने के चलते कई दिनों से वो अपने परिवार से भी बात नही कर पा रहे थे |

वहीं कई और सवाल है जैसे अगर मानसिक स्तर पर किसी तरह की परेशानी थी फिर किसी मनोचिकित्सक से संपर्क क्यों नही किया गया ?   

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एम्स ऑफिसियल इन्क्वायरी के लिए हाई लेवल कमिटी गठित कर दी है जिसे अगले 48 घंटे में रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है |     

Comments