दिल्ली सरकार की तरफ से आज जारी सीरो सर्वे की रिपोर्ट में कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की गम्भीर स्थिति सामने आई है. यह रिपोर्ट बताती है कि 29.1 फीसदी दिल्ली वालों में एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है, यानी इतने लोगों को कोरोना हो चुका है और वे ठीक हो चुके हैं. दिल्ली की कुल आबादी को 2 करोड़ मानें, तो करीब 59 लाख आबादी तक कोरोना पहुंच चुका है.
अभी नहीं बनी है हर्ड इम्युनिटी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज इसके आंकड़े सार्वजनिक करते हुए कहा कि पहले चरण के सीरो सर्वे में दिल्ली की 23.48 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी मिली थी, लेकिन इसबार यह आंकड़ा 29.1 हो चुका है, यानी पिछली बार की तुलना में 5.62 फीसदी ज्यादा लोगों तक कोरोना पहुंच चुका है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी दिल्ली हर्ड इम्यूनिटी से दूर है, उसके लिए 40-60 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी होनी चाहिए.
2 सितंबर से फिर सीरो सर्वे
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि अगले महीने भी सरकार सीरो सर्वे कराएगी. 1 सितंबर से इसके लिए सैम्पल लिए जाएंगे. सीरो सर्वे के दूसरे चरण के लिए 1 से 7 अगस्त के बीच सैम्पल लिए गए थे. इस सर्वे का कुल सैम्पल साइज 15 हजार था. इसमें 25 फीसदी सैम्पल 5 से 17 साल की उम्र वालों के थे, वहीं सैम्पल साइज में 50 फीसदी की हिस्सेदारी 18 से 49 साल की उम्र के लोगों की थी, जबकि बाकी 25 फीसदी सैम्पल 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों के थे.
33.2 फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी
लेकिन सैम्पल साइज से इतर, सबसे ज्यादा एंटीबॉडी वालों में बच्चे शामिल हैं .यह रिपोर्ट बताती है कि 5 से 17 साल की उम्र के 34.7 फीसदी बच्चे कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, वहीं, 18 से 49 साल के आयुवर्ग के 28.5 फीसदी और 50 साल से ज्यादा उम्र के 31.2 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है. गौर करने वाली बात यह है कि इन 29.1 फीसदी लोगों में ज्यादा संख्या महिलाओं की है. जिन लोगों में एंटीबॉडी मिली है, उनमें 28.3 फीसदी पुरुष व 32.2 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में
कोरोना संक्रमित होकर ठीक होने वालों की आबादी के हिसाब से सबसे आगे दक्षिणी पूर्वी दिल्ली है. इस जिले में पिछले सीरो सर्वे की तुलना में एंटीबॉडी वालों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इस जिले में आंकड़ा 22.12 फीसदी से बढ़कर 33.2 हो गया है. वहीं, सबसे कम बढ़ोतरी उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई है. इस जिले के 29.6 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है, यह आंकड़ा पिछली बार 27.7 था. इसमें 6.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Comments