बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया था कि दिवाली तक शायद कोरोना खत्म हो जाए. उस बयान के बाद कोरोना को लेकर खौफ में जी रहे लोगों में इस खतरनाक वायरस से निजात की कुछ उम्मीदें जगीं. लेकिन हाल के दिनों में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ता कोरोना उस उम्मीद पर पानी फेरता नज़र आ रहा है. सोमवार को ही देश में रिकॉर्ड 90 हज़ार से ज्यादा कोरोना एक नए मामले सामने आए.

आ चुकी है कोरोना की दूसरी लहर

इसी बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का अभी एक बयान सामने आया है, जो कोरोना के मद्देनजर चिंतित करने वाला है. इंडिया टुडे से बातचीत में रणदीप गुलेरिया ने इसे लेकर इशारा किया है कि अगले साल तक देश में कोरोना की भयाहवता बरकरार रह सकती है. इतना ही नहीं, रणदीप गुलेरिया ने यह भी कहा है कि देश के कई हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर भी आ चुकी है.

2021 में भी बना रहेगा कोरोना

एम्स के डायरेक्टर ने कहा है कि अगले कुछ महीनों तक देश में रोजाना बढ़ते हुए मामले भी दिख सकते हैं और भारत में 2021 तक कोरोना रह सकता है. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं कि 2021 तक कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन यह हो सकता है कि केस बढ़ने की बजाय स्थिर हो जाएं. हालांकि कोरोना के मद्देनजर भारत की वर्तमान स्थिति देखें, तो यह भयावह प्रतीत होती है.

24 घण्टे में 90 हज़ार से ज्यादा केस

देश में कोरोना के आंकड़े देखें, तो संक्रमितों की कुल संख्या 42 लाख 76 हज़ार के पार हो चुकी है. हालांकि इनमें से 33 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं, लेकिन करीब 73 हजार लोगों को अब तक कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है. सोमवार को आए आंकड़ों के अनुसार, 24 घण्टे में ही 1,122 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. वहीं इस दौरान 90,803 नए मामले सामने आए.

Comments