दिल्ली अब दिन-ब-दिन कोरोना पर हावी होती दिख रही है. बीते 24 घण्टे में हुए रिकॉर्ड 85 हजार टेस्ट के बावजूद संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे है. वहीं पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 5 फीसदी से कम हो गई है. शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 4067 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,86,125 हो गई है.

‘अब तक 9497 की मौत’

दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर 4.78 फीसदी है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर घटकर 8.8 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना से मौत के मामलों में भी लगातार कमी आती दिख रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना से 73 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते लगातार दो दिनों में 82 मौत के मामले सामने आए थे. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 9497 हो गया है.

’24 घण्टे में ठीक हुए 4862 मरीज’

मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.62 फीसदी है. वहीं, बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर बढ़कर 1.92 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे में 4862 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, आज के आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 5,48,376 हो गया है. रिकवरी दर की बात करें, तो यह लगातार तीन दिनों से 93 फीसदी से ज्यादा है.

‘16,950 मरीज होम आइसोलेशन में’

आज रिकवरी दर 93.55 फीसदी है, जो दिल्ली में रिकवरी की सबसे बड़ी दर है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है, अभी यह आंकड़ा 28,252 है, जो 28 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो यह पहली बार 5 फीसदी से घटकर 4.82 फीसदी पर पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अब यह आंकड़ा 16,950 हो गया है.

‘रिकॉर्ड 40 हजार RTPCR टेस्ट’

कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बात करें, तो अब यह आंकड़ा 5909 हो चुका है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 85,003 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. यह दिल्ली में टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, आज RTPCR टेस्ट भी सबसे ज्यादा हुए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान 40,191 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 44,812 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 65,85,703 हो गया है.

Comments