COVAXINE

भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. बीते दिन एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इस महीने के अंत तक या नए साल में भारत को कोरोना का टीका मिल जाएगा. वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक की है. राष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर हो रही तैयारियों के बीच राज्य भी वैक्सीनेशन को लेकर अपनी व्यवस्था पुख्ता करने में जुटे हैं.

5 दिसम्बर तक देनी होगी जानकारी

दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स का एनरॉलमेंट शुरू कर दिया है. सरकार ने सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज जैसे, इंस्टीट्यूशन, नर्सिंग होम, OPD, क्लीनिक आदि को अपने हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम भेजने को कहा है. दिल्ली की सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज को 5 दिसंबर की मध्यरात्रि तक अपना डेटा एनरॉल करने को कहा गया है. इन सभी को DSHM की वेबसाइट पर अपनी जानकारी साझा करनी होगी.

वेबसाइट पर करना है डाटा अपलोड

https://dshm.delhi.gov.in पर डेटा अपलोड किया जा सकता है. जबकि प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटीज लॉगिन एक्सेस के जरिए डेटा भेज सकती हैं. कई रजिस्टर्ड नर्सिंग होम, हॉस्पिटल और नॉन-रजिस्टर्ड नर्सिंग होम ने इसके लिए अपना डाटा साझा भी कर दिया है. हेल्थकेयर वर्कर्स में सभी एलोपैथिक, डेंटल, आयुष, फिजियोथेरेपी क्लीनिक, डायग्नोस्टिक लैब्स, रेडियोलोजी सेंटर और अन्य हेल्थकेयर सेटिंग्स के सारे मेडिकल, पैरा मेडिकल, सपोर्टिंग, सिक्योरिटी, सेनिटेशन और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ शामिल होंगे.

3-4 हफ्ते में वैक्सीनेशन का दावा

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया था कि वैक्सीन मिलने के 3-4 हफ्ते में ही पूरी दिल्ली को वैक्सीन दे दी जाएगी. उन्होंने बताया था कि इसके लिए दिल्ली सरकार के पास अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, पॉली क्लीनिक आदि की तमाम व्यवस्था है. लेकिन इसके लिए बड़ी संख्या में हेल्थकेयर वर्कर्स की भी जरूरत पड़ेगी और अब सरकार इसकी तैयारियों में जुट गई है.

Comments