दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर में भी लगातार कमी आ रही है. पहली बार यह दर घटकर 0.48 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोन मरीजों की दर भी अब तक के न्यूनतम स्तर पर आकर 0.46 फीसदी हो गई है. महत्वपूर्ण यह है कि रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है और अब यह 97.83 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

24 घण्टे में ठीक हुए 390 मरीज

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 340 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,31,589 हो गई है. कोरोना को मात देने वालों की बात करें बीते 24 घंटे के दौरान 390 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,17,930 हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे में कोरोना से 4 की मौत हुई है.

1.7 फीसदी हुई कोरोना मृत्यु दर

17 अप्रैल के बाद से दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का यह सबसे कम आंकड़ा है. मौत के मामलों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10,722 हो गया है. वहीं, कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.7 फीसदी है. कम होते नए मामलों और ठीक होने वालों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होती जा रही है.

दिल्ली में अब ढाई हजार हॉट स्पॉट

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2937 हो गई है. इनमें से 1311 मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं. कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बात करें, तो इसकी संख्या भी घटकर अब 2501 रह गई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 71,325 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 39,266 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 32,099 एंटीजन माध्यम से हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 95,66,727 हो गया है.

Comments