कोरोना वैक्सीन

दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन के लिए अस्पताल वैक्सीन लगाने के तैयार हैं, लेकिन क्या आप तैयार हैं? चलिए आपको बताते हैं कि पहले फेज में किसे लगेगा टीका,टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं, क्या सावधानी बरतें। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन प्रोग्राम की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लांच करते ही कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। कोरोना वायरस पर भारत का ताबड़तोड़ अटैक शुरू हो जाएगा. देशभर के अस्पतालों ने कोरोना वैक्सिनेशन के लिए अपनी तैयारियाँ कर ली है।

इस लड़ाई में शामिल होने के लिए पहले फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप करा लें।।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें:——
1-COVID19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसे आप Co-Win app को डाउनलोड कर करा सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 है।
2- रजिस्ट्रेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS आएगा।
3-पहला SMS रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के लिए आएगा।
4-दूसरा SMS आपको वैक्सीन लगाने के दिन, समय और स्थान की जानकारी के लिए आएगा।
5-तीसरा SMS वैक्सीन लगाने और वैक्सिनेशन की अगली तारीख की जानकारी के लिए आएगा।
6-दूसरा डोज़ लगाए जाने के बाद चौथा SMS आएगा जिसमें डिजिटल सर्टिफिकेट का लिंक होगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

टीका लगाने के लिए वैक्सीन सेंटर जाते वक्त आप इनमें से कोई भी एक फ़ोटो ID प्रूफ ले जा सकते हैं:—-
आधार कार्ड, वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक,पासपोर्ट, जॉब कार्ड,RGI की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड,मनरेगा जॉब,श्रम मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ इंश्यूरेंस कार्ड,फ़ोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट,सांसदों, विधायको और विधायक परिषदों को जारी ऑफिसियल आइडेंटिटी कार्ड।

टीका लगाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान :—
1-जांच के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त नई फोटो आईडी लेकर जाएं।
2-टीका लगने के बाद तुरन्त जाने की बजाय निर्धारित एरिया में 30 मिनट इंतजार करें।
3-पूरी सुरक्षा के लिए दूसरा टीका निर्धारित दिन पर लगवाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,ये हैं फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्हें पहले फेज में टीका लगाया जाएगा:-

आर्मी,एयरफोर्स, नेवी, कोस्ट गार्ड पर्सनल ,बीएसएफ
सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी,एसएसबी, एआर, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलंटियर्स, निगम के कर्मचारी, सिविल डिफेंस आर्गेनाईजेशन, राज्य पुलिस, जेल स्टाफ,#COVID19 एक्टिविटी में शामिल रेवेन्यू अधिकारी और होम गार्ड्स
वैक्सीन लगाने के बाद भी आपको इन 5 नियमों का पालन करते रहना पड़ेगा:-

1-मास्क पहनें।

2-नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोते रहें।

3-आपस मे 2 गज की दूरी बनाए रखें।

4-कोरोना के लक्षण दिखने पर बिना समय गवाएं ख़ुद को दूसरों से अलग रखें।

5- #COVID19 के लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं।

बता दें कि COVID19 वैक्सीन अनिवार्य नहीं है. ये वैक्सीनेशन स्वैच्छिक है और पूरी तरह सुरक्षित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा देशभर के अपने अपने क्षेत्र में परचम लहरा चुके 49 डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने भी पत्र लिखकर कहा है कि ये वैक्सीन वैज्ञानिक तौर पर पूरी तरह से कोरोना वायरस पर जीत दर्ज करने के लिए सुरक्षित है।

(पत्रकार मनोहर केसरी की रिपोर्ट)

Comments