डॉ कौशल कांत मिश्रा

डॉ मिश्रा अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा चुके हैं. डॉ मिश्रा के नाम दुनिया के सबसे उम्रदराज 105 साल के व्यक्ति का हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

देश के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कौशल कांत मिश्रा अब ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में अपनी सेवा देंगे। डॉ कौशल कांत मिश्रा फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में निदेशक, संयुक्त प्रतिस्थापन और ऑर्थोपेडिक्स, के रूप में अपनी सेवा देंगे। इससे पहले डॉ मिश्रा प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, दिल्ली, में हड्डी रोग एवं ट्रामा यूनिट के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

डॉ कौशल कांत मिश्रा को ऑर्थोपेडिक्स क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है जिसमे लगभग 17 वर्षों तक विशेषज्ञ के रूप में कई प्रमुख संसथान में अपनी सेवा दे चुके हैं. डॉ मिश्रा को 70 से 107 वर्ष तक के आयु के लोगों में सबसे ज्यादा हिप सर्जरी करने का अनुभव है. उन्हें Failed Hip Surgeries, Hip Reconstructions, Bipolar Complex Hip Fractures आदि में विशेषज्ञता हासिल है. डॉ मिश्रा ने प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सबसे कम उम्र की नाइजीरियाई लड़की का हिप रिप्लेसमेंट किया है.

डॉ मिश्रा अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा चुके हैं. डॉ मिश्रा के नाम दुनिया के सबसे उम्रदराज 105 साल के व्यक्ति का हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. डॉ कौशल कांत मिश्रा K’Night Clinic के साथ वरिष्ठ सलाहकार joint Replacement and trauma, & HOD Orthopaedics and Trauma के रूप में भी जुड़े हुए हैं। K’Night Clinic देश का पहला क्लिनिक है जहाँ रात के समय भी medical consultation देने की सुविधा है.

डॉ मिश्रा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर से स्नातक हैं और देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान, एम्स से जॉइंट रिप्लेसमेंट का फेलोशिप किया है. डॉ कौशल कांत को एम्स से Joint Replacement Fellowship, Arthroscopy and Sports Medicine Institute Fellowship in Arthroscopy मुंबई से, Orthopaedics and Senior Residency बॉम्बे हॉस्पिटल से एवं AIIMS से वर्ष 2004 से 2009 तक Senior Residency and Fellowship प्राप्त है.

Comments