दिल्ली में कोरोना बीते 9 महीने के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है. बीते 24 घण्टे के दौरान 96 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 30 अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम हैं. 30 अप्रैल को 76 नए केस आए थे, उसके बाद से इसमें लगातार वृद्धि होती गई थी. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,325 हो गई है. वहीं संक्रमण दर अभी 0.32 फीसदी है.

1.71 फीसदी मृत्यु दर

कोरोना रिकवरी दर दिल्ली में अब 98.05 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान 212 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 6,21,995 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से मौत के मामले में भी लगातार कमी दिख रही है. बीते 24 घण्टे में 9 मरीजों की मौत हुई है, वहीं दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10,829 हो गया है, जबकि मौत की दर अभी 1.71 फीसदी है.

डेढ़ हजार सक्रिय मरीज

गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 1,501 हो गई है, वहीं इनमें से 670 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या भी घटकर 1,639 हो गई है. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 29,855 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 22,326 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 7,529 एंटीजन टेस्ट हुए है, जिसके बाद कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,04,95,046 हो गया है.

Comments