कोरोना वैक्सीन

देश में एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा दौर शुरू होगा. इसके अंतर्गत 60 साल से ऊपर के सभी लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण होगा. यह टीकाकरण सरकारी केंद्रों पर मुफ्त होगा, वहीं प्राइवेट केंद्रों पर टीकाकरण की तय कीमत चुकानी होगी..पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में टीकाकरण के दूसरे दौर का फैसला लिया गया.

10 हज़ार सरकारी केंद्रों पर टीका मुफ्त में लगेगा, जबकि 20 हज़ार निजी केंद्रों पर टीका के पैसे देने होंगे. इसकी कीमत स्वास्थ्य मंत्रालय 2-3 दिनों में तय करेगा. आपको बता दें कि देश में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स की तादाद करीब 3 करोड़ है जिनका टीकाकरण फिलहाल जारी है. अब तक करीब 1 करोड़ 77 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

दूसरे चरण में जिनका टीकाकरण होना है, उनमें से 60 साल से उपर के लोगों की तादाद करीब 10 करोड़ है. आज दूसरे दौर के टीकाकरण की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम जैसे बहुत सारे मंत्री चाहते है हम पेमेंट के साथ कोरोना का टीका लेंगे. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब कई राज्यों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, देखने वाली बात होगी कि टीकाकरण कितना प्रभावी होता है.

Comments