Dr K K Aggarwal

देश जब कोरोना की दूसरी लहर से शिद्दत से जूझ रहा है ऐसे मे डॉ. अग्रवाल का निधन जैसे लग रहा है हमने कोरोना से एक लड़ाई हार गए हों।

पद्मश्री से सम्मानित और देश के चिकित्सा जगत की सबसे बड़े संस्थान इडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के पूर्व निदेशक  डॉ. के के अग्रवाल का बीती रात निधन हो गया।   डॉ. के के अग्रवाल पिछले कई दिनों से कोरोन संक्रमण से जूझ रहे थे। संक्रमण गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉ. के के अग्रवाल ने खुद ही कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

डॉ. के के अग्रवाल का निधन देश की चिकित्सा जगत के लिए एक अपूर्णिय क्षति है। देश जब कोरोना की दूसरी लहर से शिद्दत से जूझ रहा है ऐसे मे डॉ. अग्रवाल का निधन जैसे लग रहा है हमने कोरोना से एक लड़ाई हार गए हों। डॉ. के के अग्रवाल को कैसे याद किया जाय और उनको श्रद्धांजलि दी जाय ? एक बेहतरीन डॉक्टर के रूप मे या फिर नेकदिल इंसान के रूप मे जो हमेशा हर किसी के मदद के लिए तैयार रहते थे। कोरोना के दौरान भी वह  लोगों को फ्री ओपीडी सेवा दे रहे थे. इतना ही नहीं वह लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उससे बचाव और इम्युनिटी को किस तरीके से मजबूत किया जा सके, इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी करते रहे.

डॉ. के के अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से ही साझा की गई। उनके ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया। जब से वह डॉक्टर बने थे, उन्होंने अपना जीवन लोगों और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर समर्पित कर दिया था।’

डॉ. अग्रवाल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दी जा रही वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज भी लगवा चुके थे। डॉ अग्रवाल के निधन पर medlarge.com उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर उन्हे अपने चरणों मे स्थान दें।

Comments