Patanjali Misleading Ads

बालकृष्ण और पतंजलि के अन्य आयुर्वेदिक चिकित्स्कों ने मिलकर इस अंग्रेजी दवा का रिसर्च पेपर तैयार किया है

देश  में अब कोरोना से लड़ने के लिए COVISHIELD एयर COVAXIN के आलावा तीसरी दवा 2 DG भी मरीजों की दी जा सकेंगी। कोरोना के खिलाफ जंग में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की नई दवा  उम्‍मीद की किरण लेकर आई है। इस दवा का नाम 2-डीऑक्‍स‍ी-डी-ग्लूकोज(2 DG) है। डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना की इस दवा 2-डीजी (2-deoxy-D-glucose) को देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लांच किया। लेकिन इस 2 DG दवा और उसके रिसर्च पर वरिष्ठ पत्रकार आवेश तिवारी कई प्रकार गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

आवेश तिवारी कहते हैं कि इस कहानी पर यकीन करना कठिन है मगर यह सच्चाई है देश में कोरोना के गंभीर रोगियों को लेकर कथित तौर पर डीआरडीओ द्वारा निर्मित जिस दवा 2 – DG को भारत सरकार ने मजूरी दी है, वह दवा कोरोनिल के निर्माता और बाबा रामदेव और उनके चेलों के रिसर्च की उपज है|  रामदेव के चेले बालकृष्ण और पतंजलि के अन्य आयुर्वेदिक चिकित्स्कों ने मिलकर इस अंग्रेजी दवा का रिसर्च पेपर तैयार किया है। जिसका शीर्षक Glucose antimetabolite 2-Deoxy-D-Glucose and its derivative as promising candidates for tackling COVID-19: Insights derived from in silico docking and molecular simulations है।

रिसर्च पेपर में इंसानी ट्रायल से इंकार

इस मामले में सर्वाधिक दुखद यह है कि डीआरडीओ से केवल राकेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति ही इस रिसर्च प्रकिया का हिस्सा रहे लेकिन उन्होंने किसी ट्रायल या स्टिम्युलेशन का काम उनकी निगरानी में नहीं हुआ। यह भी काबिलेगौर है कि राकेश शर्मा जो की डीआरडीओ छोड़ चुके हैं फिलहाल सवीता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एन्ड टेक्नीकल साइंसेज नामक निजी संस्थान में वाइस चांसलर हैं। मार्च 2020 में प्रकाशित इस पेपर को पढ़ें तो साफ़ पता चलता है कि केवल सिलिको ट्रायल के आधार पर बिना उचित परीक्षणों के इस दवा को हरी झंडी दे दी गई। रिसर्च पेपर बताता है कि उक्त दवा का केवल सिलिको ट्रायल किया गया है। यानि कि केवल मशीनों ट्रायल हुआ है। इसका अभी वीवो और विट्रो ट्रायल नहीं हुआ है यानि कि इस दवा का प्रयोग अब तक जानवरों और मनुष्यों पर नहीं किया गया है। दरअसल किसी भी दवा का वीवो ट्रायल पियर रिव्यू होने के बाद ही किया जाता है। हांलांकि राकेश शर्मा का दावा है कि उनके अपने संस्थान के अलावा अन्य जगहों ओर इस दवा का ट्रायल हुआ है।

डीआरडीोओ के अधिकारी ने मानी पतंजलि के साथ रिसर्च की बात

इस दवा के सम्बन्ध में राकेश शर्मा ने 14 मई स्टेट्समैन अखबार को दिए गए अपने एक इंटरब्यू में स्वीकार किया है कि इस दवा का ट्रायल उनके अपने संस्थान में भी हुआ है। उन्होंने माना है कि के ट्रायल से पहले पतंजलि आयुर्वेद , उनकी अपनी संस्था और जैन विश्व भारती इंस्टीट्यूट ने मार्च 2020 में इससे सम्बंधित पेपर सब्मिट किया था। राकेश शर्मा का दावा है कि इस दवा का आविष्कार करने वालों में से वो एक हैं इस दवा की टेक्नोलॉजी 2004 में डॉ रेड्डी लैब को ट्रांसफर कर दी गई थी। उन्होंने यह भी कहा है कि इस दवा का पेटेंट भी 28 फरवरी 2003 को दर्ज करा लिया गया था । मतलब यह स्पष्ट है कि यह दवा कोई नई दवा नहीं है बल्कि कोरोना के इस्तेमाल में इसका उपयोग किये जाने का मंसूबा बाबा रामदेव और उनकी कंपनी कोरोना की पहली लहर आने के ठीक पहले बना चुके थे ,हांलाकि इसका इस्तेमाल अब किया जा रहा है।

डॉ रेड्डी को करना है उत्पादन

जानकारों का कहना है कि बिना पियर रिव्यू किये किसी रिसर्च पेपर के आधार पर दवा का जनता के बीच उपयोग ठीक नहीं है, इस दवा का पर्याप्त परीक्षण हुआ है या नहीं अभी तक तय नहीं है। इस पूरे प्रकरण में डॉ रेड्डी लैब का नाम आना भी चौंकाता है। गौरतलब है की भारत में स्पुतनिक वैक्सीन ( स्पुतनिक लाइट) का निर्माण भी डॉ रेड्डडी के द्वारा किया जाना है अब जानकारी मिल रही है कि 2 DG का उत्पादन भी डॉ रेड्डी को करना है।

पहले भी बालकृष्ण कर चुके हैं अंग्रेजी दवा पर रिसर्च

जहाँ तक आचार्य बालकृष्ण का सवाल है कोरोना को लेकर दुनिया भर में वो कई रिसर्च पेपर प्रकाशित करवा चुके हैं। कोरोना के इलाज को लेकर उनका एक रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेडिकल जनरल ‘वायरोलाजी’ में प्रकाशित हुआ था। इसके अलावा पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को पिछले वर्ष 29 पेज का प्रस्ताव भेजा था था उसके बाद भाजपा शासित प्रदेशों में पतंजलि को कोरोना के रोगियों के इलाज की कवायद में शामिल किया गया, इस पर भी खूब बवाल मचा था । मतलब साफ़ है कि इस दवा 2-DG में पतंजलि के शामिल होने की जानकारी भी केंद्र सरकार को है लेकिन इस बात को छिपा लिया गया है । जबकि यह वक़्त इतना ख़तरनाक है कि रोगियों पर किसी क़िस्म का प्रयोग करना ख़तरे से ख़ाली नही है।

(यह लेख पत्रकार आवेश तिवारी के फेसबुक वाल से ली गयी है)

Comments