दिल्ली में कोरोना के मामले घटने लगे हैं और संक्रमण दर में भी कमी आ रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले अब घटकर 2260 पर आ गए हैं, वहीं संक्रमण दर 3.58 फीसदी पर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे दिल्ली के लिए अच्छी खबर बताई थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने बीते लम्बे समय से कोरोना के कारण हर दिन होने वाली मौत के आंकड़ों का जिक्र नहीं किया.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में जो मृत्यु दर दी जाती है, वो अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार होती है. अभी तक दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 23,013 है, जबकि कोरोना के कुल मामले हैं, 14,15,219. इसके अनुसार, दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.63 फीसदी है. लेकिन यह वर्तमान आंकड़ों के अनुरूप नहीं है. अभी के आंकड़ों के अनुसार देखें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान हुई 182 मौत के अनुसार, दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 8.05 फीसदी है.

लेकिन दिल्ली सरकार इस आंकड़े को हेल्थ बुलेटिन में नहीं दिखाती. जबकि आपको बता दें कि संक्रमण दर वाले कॉलम में हर दिन के नए केस और टेस्ट के अनुसार ही आंकड़ा होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जिस 3.58 फीसदी संक्रमण दर को लेकर दिल्ली की स्थिति को अब ठीक बता रहे हैं, वो संक्रमण दर आज की तारीख के अनुसार है, जबकि कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 7.58 फीसदी है. लेकिन हेल्थ बुलेटिन में मृत्यु दर हर दिन के अनुसार नहीं होती.

स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार उन्हीं आंकड़ों को प्रमुखता से दिखा रही है, जो दिल्ली की अच्छी तस्वीर बयां करते हैं. कुल आंकड़े के अनुसार जो संक्रमण दर 7.58 फीसदी है, उसे हेल्थ बुलेटिन में सबसे नीचे दिया गया. लेकिन इसका हेल्थ बुलेटिन में कहीं जिक्र ही नहीं है कि आज के आंकड़े के अनुसार कोरोना मृत्यु दर 8.05 फीसदी है. जबकि बीते एक महीने के दौरान लगातार 200-400 मौत हर दिन होती रही है.

Comments