Dr Harshvardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को योग गुरु रामदेव को पत्र लिखकर एलोपैथी के खिलाफ उनके आपत्तिजनक बयान को वापस लेने के लिए कहा है.  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को इसे लेकर योग गुरु के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी देशवासियों के लिए हर दिन कोविड -19 के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि योग गुरु के बयान से ‘कोरोना योद्धाओं’ की भावनाओं को ठेस पहुंची है.  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका बयान न केवल कोरोना वॉरियर्स का निरादर करता है, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है.

योग गुरु रामदेव पर आरोप है कि उन्‍होंने एलोपैथी को ‘स्‍टूपिड साइंस’ करार देते कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लाखों मरीजों की जान एलोपैथिक दवाएं लेने के बाद हुई. बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने योग गुरु बाबा रामदेव के उस बयान पर अपना नाराजगी जाहिर की थी जिसमें उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ बोला था. इसके साथ ही आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से रामदेव के ऊपर कार्रवाई करने की भी मांग की थी.

Comments