दिल्ली अब दिन-ब-दिन कोरोना को मात देती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले नए कोरोना मामले लगातार घटते हुए अब 500 के करीब पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 576 नए मामले सामने आए हैं. यह 17 मार्च के बाद किसी भी एक दिन में आने वाले सबसे कम केस हैं. आपको बता दें कि अप्रैल महीने में यह संख्या एक दिन 28 हजार को पार कर गई थी. तब संक्रमण दर भी 35 फीसदी से ज्यादा हो गई थी, जो अब घटकर 0.78 फीसदी पर आ गई है.

रिकवरी में भी बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी दर अब बढ़कर 97.63 फीसदी पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 1287 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. यह संख्या आज सामने आए नए मामलों के दोगुने से भी ज्यादा है. बढ़ती रिकवरी और कम होते नए मामलों के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ी कमी आ रही है. अब यह संख्या अब 10 हज़ार से भी नीचे आकर 9364 हो गई है, जो 31 मार्च के बाद से सबसे कम है.

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी घटकर 0.65 फीसदी हो गई है. इन सबके बीच चिंता की बात यह है कि लगातार घटते मौत के आंकड़े अब फिर से बढ़ने लगे हैं. 30 मार्च के बाद से हर दिन होने वाली मौत 100 से नीचे आ गई थी, बीते दिन तो यह संख्या घटकर 62 पर पहुंच गई थी. लेकिन आज फिर यह आंकड़ा 100 को पार कर गया है. बीते 24 घण्टे के दौरान 103 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, वहीं कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 24,402 हो गया है.

कोरोना से होने वाली मौत की दर की बात करें तो दिल्ली में अभी यह दर 1.71 फीसदी है. वहीं कोरोना के कुल आंकड़े दिल्ली में अब 14,27,439 पर पहुंच गए हैं. इनमें से 13,93,673 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 73,451 टेस्ट हुए हैं. इसमें 51,349 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 22,102 एंटीजन टेस्ट लिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा अब 1,94,46,544 हो गया है.

Comments