Muradnagar Roof collapse

IRDAI ने वर्ष 2024-25 के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की शर्तों में बदलाव कर वेटिंग पीरियड को घटा दिया है।

इस फाइनेंशियल ईयर में अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं या रिन्यू करा रहे हैं तो IRDIA यानी द इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी का यह अहम बदलाव आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

IRDAI ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए प्री एक्सिस्टिंग डिजीज के लिए मैक्सिमम वेटिंग पीरियड को कम कर दिया है। साथ ही इंश्योरेंस कंपनियों के लिए मिनिमम वेटिंग पीरियड पर कोई रोक भी नही लगाई है। दरअसल जब आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो कई गंभीर बीमारियो का कवरेज इंश्योरेंस खरीदते ही नही मिलता, इसके लिए आपको एक निश्चित अवधि तक इंतजार करना होता है उसके बाद ही उन गंभीर बीमारियो का इलाज आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए करा सकते हैं।

लाइफ स्टाइल डिजीज सहित कई गंभीर बीमारियो में यह वेटिंग पीरियड कम से कम दो साल था जिसे कम करके अब IRDAI ने डेढ़ साल कर दिया है। साथ ही इस पीरियड को कैपिंग नहीं की ताकि अगर कोई इंश्योरेंस कंपनी अपने ग्राहक के लिए वेटिंग पीरियड और कम करना चाहे तो कर सकती है।IRDIA के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह बदलाव इसी फाइनेंशियल ईयर से लागू होगा। साथ ही यह क्लॉज भी है की पॉलिसी कंटीन्यू रहनी चाहिए और बीच में ब्रेक ना ही तभी ग्राहक इसका लाभ उठा पाएगा।

ReplyForwardAdd reaction

Comments