hemophilia day

किसी भी तरह की चोट या घाव से अगर ब्लीडिंग यानी रक्तस्राव नहीं रुक रहा तो यह हीमोफिलिया हो सकता है!

हमारे शरीर की संरचना ऐसी है की कहीं भी चोट लगे या घाव हो उससे होने वाला रक्तश्राव यानी खून का बहना स्वतः बंद हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर उस स्थान पर रक्त का थक्का बना देता है जिससे ब्लीडिंग रुक जाती है। लेकिन जरा सोचिए अगर ऐसा न हो! किसी भी तरह का कट हो, चोट हो या घाव और वहां खून का बहना बंद ना हो. यह शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकता है, कुछ परिस्थितियों में जानलेवा भी हो सकता है। ऐसी ही स्थिति को मेडिकल साइंस में हीमोफीलिया कहा जाता है।

17 अप्रैल वह तारीख है जिसे दुनिया भर में वर्ल्ड हीमोफीलिया डे के रूप के मनाया जाता है। लोगो को एक ऐसी बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है जो मूलतः अनुवांशिक है। एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसमे व्यक्ति के शरीर में ब्लड क्लोटिंग नहीं होती क्योंकि ऐसे मरीजों के शरीर में ब्लड क्लोटिंग के लिए आवश्यक प्रोटीन की कमी होती है । ऐसे मरीजों के लिए बाहरी रक्तश्राव के साथ साथ आंतरिक रक्तस्राव का भी खतरा बना रहता है।

हीमोफीलिया को पहचाने

अगर किसी व्यक्ति को चोट लगने, कट लगने या घाव से ब्लीडिंग नहीं रुक रही तो संभव है की वह हीमोफीलिया का मरीज हो क्योंकि उसका शरीर ब्लड क्लोटिंग के लिए आवश्यक प्रोटीन मुहैया नही कर रहा।

वैसे तो यह एक अनुवांशिक बीमारी है लेकिन इसकी समस्या महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में देखी जाती है। किसी भी तरह के कट, घाव, चोट, इंजेक्शन देने के स्थान पर होने वाली ब्लीडिंग, मूत्र या मल में खून का आना, ऐसे तमाम लक्षण हो सकते है जो हीमोफीलिया के कारण हो सकते हैं और ऐसे में बेहद जरूरी है की आप क्वालिफाइड डॉक्टर से संपर्क करें ताकि वह रोग की पहचान और निदान करे।

हीमोफीलिया की स्थिति में क्या करें

डॉक्टर जिन लोगो में हीमोफीलिया रोग की पहचान करते हैं उनकी नस में एक ट्यूब के माध्यम से क्लोटिंग बनाने वाले प्रोटीन दिए जाते हैं । कई तरह की दवाएं भी उपलब्ध है जो ब्लड क्लोटिंग में मददगार होती हैं। ऐसे मरीजों को डॉक्टर सलाह देते हैं की वे किसी भी तरह की चोट या घाव से बचें ताकि ब्लीडिंग की नौबत ही न आए। कुछ स्थितियों में ब्लीडिंग यानी रक्तस्राव जानलेवा भी हो सकता है।

नोट: यह लेख विभिन्न मेडिकल रिपोर्ट और संबंधित लेख से तैयार किया गया है। इसका मकसद सिर्फ लोगों को जानकारी और जागरूकता के लिए है।

Comments