दिल्ली में अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्लीवासी आज से इस महत्वाकांक्षी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “यह दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ा कदम है। इस समझौते से हमें वह स्वास्थ्य सुविधा देने में मदद मिलेगी, जिसकी जरूरत लोगों को वर्षों से थी।”
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इलाज की सुविधा सरकारी और पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में मिलती है। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
दिल्ली का हुआ योजना में औपचारिक प्रवेश
दिल्ली सरकार ने 5 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया था, जिससे दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
पंकज कुमार सिंह ने TOI से कहा कि सरकार अगले एक महीने के भीतर कम से कम एक लाख लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। योजना के तहत दिल्ली में करीब 6.5 लाख परिवार पात्र माने गए हैं, जो अब इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
आवेदन कैसे करें?
राज्य सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों पर पात्र लाभार्थी आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करा सकते हैं। जल्द ही इस प्रक्रिया को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सुगम बनाने की योजना है।
दिल्ली सरकार की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सकेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो केंद्र और राज्य के सहयोग से राजधानी में लागू हो रहा है।
Comments