दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रसार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे लड़ाई के लिए अपने 5-T प्लान की घोषणा की है |

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रसार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे लड़ाई के लिए अपने 5-T प्लान की घोषणा की है. यह प्लान है, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग.

1. टेस्टिंग- साउथ कोरिया का जिक्र किया करते हुए कि उन्होंने खूब टेस्टिंग की, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने 50 हज़ार लोगों के टेस्ट के लिए आर्डर किया है और 1 लाख लोगों के रैपिड टेस्ट के लिए किट्स आर्डर कर दी गई हैं, जो शुक्रवार से आनी शुरू होगी.

2. ट्रेसिंग- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि जो कोरोना पॉजिटिव निकलेगा, उसको ट्रेस करेंगे. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस को 27,702 लोगों के फोन नम्बर देकर मॉनिटरिंग करा रहे हैं, आगे मरकज़ वालों की ट्रेसिंग भी कराएंगे और उनके 2000 फोन नम्बर दिल्ली पुलिस को देंगे

3. ट्रीटमेंट- अभी दिल्ली में कोरोना के लिए कुल 3000 बेड हैं, इनमें से 2450 सरकारी हैं, बाकी प्राइवेट अस्पताल जैसे मैक्स साकेत, गंगाराम और अपोलो में हैं. 30,000 एक्टिव मरीज अगर हुए, तो उसके लिए भी अपनी तैयारी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास 8 हज़ार हॉस्पिटल बेड हैं, हम 12 होटल के कमरे टेकओवर करेंगे और 10 हज़ार मरीज धर्मशाला और बैंक्वेट में रहेंगे.

4. टीम वर्क- मिलकर काम करने की ज़रूरत पर बल देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अच्छी बात है कि अभी सभी सरकारें एक टीम की तरह काम कर रही हैं, लेकिन अब राज्य सरकारों को भी मिलकर काम करना होगा. उन्होंने केंद्र से मिल रहे 27,000 किट्स का जिक्र भी किया और बताया कि कल दिल्ली के सभी सांसदों से बात करूंगा.

5. ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग- अपने बनाए गए प्लान को ठीक से लागू करने की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने जो प्लान बनाया है, वो ठीक से लागू हो, इसकी मोमेंट-टू-मोमेंट ट्रैकिंग करने की पूरी जिम्मेदारी मेरी है.

Comments