दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कोरोना संक्रमित युवती के सम्पर्क में आने के कारण एक युवक को क्वारन्टीन होना पड़ा है .

कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है कि दूसरों से दूर रहा जाए, लेकिन यह जानकारी होने के बावजूद लोग इसे नहीं अपना पा रहे हैं और नतीजतन अपनों से लगाव ही उन्हें कोरोना का शिकार बना दे रहा है. ताजा मामला है, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का, जहां एक कोरोना संक्रमित युवती के सम्पर्क में आने के कारण एक युवक को क्वारन्टीन होना पड़ा है.

दरअसल, बीते दिनों गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इलाज के क्रम में उससे इसे लेकर भी पूछताछ हुई कि वो बीते कुछ दिनों में किस किस से मिली है. इसी दौरान उसने एक युवक का नाम लिया, जो उसका ब्वॉयफ्रेंड है. इस खुलासे के बाद प्रशासन ने उस लड़के सहित उसके पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर दिया है.

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग हैं. इस तरह के कई और मामले में भी बीते दिनों सामने आ चुके हैं, जहां किसी एक के कारण कई लोगों को कोरोना वायरस का शिकार होना पड़ा था. इसका सबसे ज्वंलत उदाहरण निजामुद्दीन का मरकज़ है, जहां से निकले लोगों ने देश के हर हिस्से में कोरोना पहुंचाने में भूमिका निभाई.

Comments