मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास ऑटो, ग्रामीण सेवा, टैक्सी समेत पब्लिक सेवा व्हीकल (पीएसवी) आदि की वैध ड्राइविंग लाइसेंस से उन्हें 5-5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण दिल्ली में बेरोजगार हुए हजारों ऑटो, ई-रिक्शा, स्कूल कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा व टैक्सी चालकों को दिल्ली सरकार के तरफ से 5-5 हजार दिये जायेंगे |

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास ऑटो, ग्रामीण सेवा, टैक्सी समेत पब्लिक सेवा व्हीकल (पीएसवी) आदि की वैध ड्राइविंग लाइसेंस से उन्हें 5-5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। इसके अलावा, जिनके पास वैध बैज है उन्हें भी आर्थिक सहायता दी जाएगी |

चालकों को पहले दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट (Transport.Govt.in) पर जाना होगा। इस पेज पर सबसे नीचे क्लिक कर निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर 13 अप्रैल से आवेदन करने की शुरुआत हो गयी है | जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बैज हैं, वे वेबसाइट पर जाकर फार्म में अपना बैंक अकाउंट नंबर दे कर इसका फायदा उठा सकते हैं |

मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा छोटे व्यावसायिक वाहनों के चालकों को पांच-पांच हजार देने के मामले में अब बगैर पीएसवी बैज (पब्लिक सेवा व्हीकल) वाले चालकों को भी यह राशि देने की मांग उठ रही है। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध ऑटो टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी का कहना है कि चालकों को राशि दिए जाने का कदम सराहनीय है। मगर सरकार बगैर बैज वाले चालकों के बारे में भी सोचे।

Comments