बीते 24 घण्टे में दिल्ली में संक्रमण के 2520 नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 97 हजार के पार पहुंच चुका है. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में संक्रमण के 2520 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को बढ़ाकर 97,200 पर पहुंचा दिया है. हालांकि लगातार बढ़ते मामलों से इतर, दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात दे रहे हैं.

ठीक हुए 68,256 मरीज

पिछले 24 घण्टे में ही 2632 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 68,256 हो गया है. कोरोना को मात दे रहे लोगों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में रिकवरी रेट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और यह अब 70.22 फीसदी पर पहुंच चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस आंकड़े से गदगद हैं.

‘कोरोना वॉरियर्स को बधाई’

इसे लेकर किए गए ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है कि ‘दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है. दिल्ली का रिकवरी रेट 70 फीसदी से ऊपर जाने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई. कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है.’ और मेहनत की मुख्यमंत्री की बात का एक आधार यह है कि दिल्ली में कोरोना के कारण हो रही मौत का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है. अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग दिल्ली में कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.

3.09 फीसदी मृत्यु दर

बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में कोरोना के कारण 55 लोगों मौत हुई है, वहीं पहले हुई मौत के 26 मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर 24 घण्टे में ही राजधानी में कोरोना से मौत के 81 मामले रिकॉर्ड हुए हैं और कस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत का कुल आंकड़ा 3004 हो गया है. लगातार हो रही मौत से कोरोना के मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है और अभी यह दिल्ली में 3.09 फीसदी है.

एक दिन में 23,673 टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की बात करें, तो यह संख्या अभी 25,940 है. इन एक्टिव मरीजों में से 16,004 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैम्पल टेस्ट का दायरा भी दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में ही 23,673 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इसमें से 9925 टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए हुए हैं, वहीं 13,748 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 6,20,368 हो चुका है.

Comments