राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 94 हजार के पार पहुंच चुका है. हालांकि बीते कुछ दिनों से लगातार तेज गति से बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार में बीते पांच दिनों से कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में संक्रमण के 2520 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को बढ़ाकर 94695 पर पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि बीते दिन 24 घण्टे के दौरान 2373 नए मामले सामने आए थे.

रिकवरी रेट 69 फीसदी से ज्यादा

पिछले 24 घण्टे में 2617 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 65624 हो गया है. कोरोना को मात दे रहे लोगों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में रिकवरी रेट भी बढ़ा है, जो अब 69.3 फीसदी पर पहुंच चुका है. हालांकि कोरोना के कारण मरने वालों के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के कारण दिल्ली में 59 लोगों की मौत हुई है.

3.08 फीसदी हुआ मृत्यु दर

बीते 24 घण्टे में हुई 59 मौत के बाद दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2923 हो गया है. लगातार हो रही मौत से कोरोना के मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है और अभी यह दिल्ली में 3.08 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की बात करें, तो यह संख्या अभी 26,148 है. इन एक्टिव मरीजों में से 15,878 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं.

24 घण्टे में रिकॉर्ड टेस्ट

दिल्ली में लगातार बड़े स्तर पर सैम्पल टेस्ट भी हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही 24,165 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इसमें से 10,577 टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए हुए हैं, वहीं 13,588 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 5,95,695 हो चुका है. री-मैपिंग और री-डिजाइनिंग के बाद दिल्ली के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. अब यह संख्या 445 पर पहुंच गई है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा 80 कंटेंमेंट जोन हैं.

Comments