बताते चलें कि इन 15 दिनों में भारत में 2 बार मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा रही.

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देश में चिंता की लकीरें बढ़ाते ही जा रहा है.  

विश्व स्वास्थ्य संगठन के जारी ताजे आंकड़े के अनुसार अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत पर कोरोना महामारी का प्रभाव सबसे ज्यादा है. भले ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर कम है पर संक्रमण की रफ़्तार पर कोई ब्रेक नही लग रहा है.

आंकड़े के अनुसार पिछले 12 दिनों में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले भारत में ही देखे गए हैं. पिछले 4 अगस्त से लगाताक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादे हुए हैं.

बता दें कि अमेरिका में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख से ज्यादे हो गये हैं, वहीँ ब्राजील में यह संख्या 33 लाख से ज्यादा है. अगर भारत की बात करें तो कोरोना संक्रमण की मामले अब 26 लाख के करीब पहुंच चुकी है.

अगर 1 अगस्त से 15 अगस्त के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में भारत पहले नंबर पर दिख रहा है. इन 15 दिनों में भारत में 12 बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

बताते चलें कि इन 15 दिनों में भारत में 2 बार मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा रही. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 944 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

 

Comments